फोकस हिमाचल । धीरा
हिमाचल प्रदेश में जब भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का सृजन होगा तो सुलह विधानसभा क्षेत्र के पुड़वा में भी प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाएगा। यह बात रविवार को विधानसभा अध्यक्ष एवं सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने पुढवा में कही। वह रविवार को पुड़वा में मुख्यमंत्री राहत कोष से 35 लाभार्थियों को सवा 8 लाख रुपये के राहत राशि के चेक वितरण के उपरांत बोल रहे थे। परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान और समान विकास के लिये संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि परौर से पुड़वा तक सड़क को डबल लेन बनाया जा रहा है । इस सड़क के विस्तार और सुधार पर 21 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च होंगे।
उन्होंने बताया कि नागनी से पुड़वा सड़क के सुधार पर 52 लाख और नोरा बलोटा तथा परौर,धीरा, पुड़वा सड़क की टारिंग पर 90 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुड़वा में 74 लाख से अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जा रहा है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि हर घर को नल से जल और खेतों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। पुड़वा में उठाऊ सिंचाई योजना पर एक करोड़ 19 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं जिससे 140 हेक्टर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा उठाऊ सिंचाई योजना बलोटा लाहड का निर्माण 76 लाख रुपये से किया जा रहा है और इससे 90 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने जल शक्ति विभाग को बटुहल कूहल का पानी बलोटा तक पहुंचाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कंगेहंण ठम्बू पेयजल से बलोटा, नोरा और पुड़वा पंचायतों के हजारों लोगों को भी पेयजल उपलब्ध होगा और इसका कार्य प्रगति पर है। उठाऊ पेयजल योजना चौकी,जोना, क्यारवाँ के निर्माण पर 305 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं और क्यारवाँ चौकी की वितरण प्रणाली पर भी 75 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने यहां पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात भी सुनीं। इससे पहले उन्होंने रविवार को ननाओं में साढ़े 18 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित सड़क ननाओं से ननाओं गांव बेहड़ा बस्ती को जनता को समर्पित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहाड़ी भूगौलिक परिस्थितियों के चलते प्रदेश में सड़के ही हमारी जीवन रेखायें हैं और प्रदेश सरकार सड़कों के निर्माण और विस्तार पर व्यापक कार्य ही रहा है। उन्होंने कहा कि परौर से पुड़वा तक सड़क को डबल लेन बनाया जा रहा है और इस सड़क के विस्तार और सुधार पर 21 करोड़ 30 लाख रुपये व्यय किये जाएंगे ।
कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, शर्मिला परमार, बीडीसी उपाधयक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य अनिल कुमार, ननाओं की प्रधान लवलीन परमार, उपप्रधान राम परमार, डॉ प्रीतम राणा, मदन ठाकुर, विकास धीमान, सुनील मेहता, स्थानीय पंचायत के प्रधान पवन राणा, उपप्रधान अशोक कुमार, कल्याण पटियाल, एसडीएम विकास जम्वाल, बीडीओ सिकंदर कुमार, अधिशासी अभियंता अनिल पूरी सहि
त गणमान्य लोग मौजूद रहे।