‘फोकस हिमाचल’ मुख्यधारा के मीडिया हाउस की तरह वित्त पोषित नहीं हैं। इसका सम्पादन, मुद्रण और प्रकाशन ‘फोकस हिमाचल’ कॉर्पोरेट हाउस नहीं, बल्कि विशुद्ध श्रमजीवी पत्रकारों की टीम कर रही है। हम पिछले पांच साल से प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये नॉलेज बेस्ड जर्नलिज्म से पहाड़ के सामजिक- आर्थिक बदलाव की दिशा में काम कर रहे हैं। इस दौरान हमने प्रदेश, देश और विदेश में संघर्ष से सफलता प्रेरक कहानियां लिखने वाली प्रदेश की प्रतिभाओं को एक मंच लाने का प्रयास किया है। हर साल सम्मान समारोह के जरिये ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं।
आप पाठकों के सहयोग से ही हम बेहतर समाज के निर्माण लिए काम कर पा रहे हैं। हम इस मिशन को अनवरत तभी जारी रख सकते हैं, जब पूर्व की भांति आपका उदार सहयोग मिलता रहे। अगर आपको लगता है कि ‘फोकस हिमाचल’ पहाड़ की पत्रकारिता में कुछ लीक से हट कर कर रहा है और आप हमारे काम को पसंद करते हैं तो हमारा यथासंभव आर्थिक सहयोग करें।
सम्पादक,
फोकस हिमाचल
9418805009
सहयोग राशि देने के लिए बैंक अकाउंट नंबर
Focus Himachal
Account No.08320210000656
IFSC Code: UCBA0000832
UCO Bank,School Bazar Mandi (HP)