फोकस हिमाचल | शिमला
हिमाचल के लोगों के लिए बुरी खबर है जबकि वाहन मालिकों के लिए राहत भरी खबर है। पिछले दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों का असर हिमाचल प्रदेश में भी दिखने लगा है। प्रदेश के टैक्सी और ट्रक यूनियनों ने 30 फीसदी तक किराया बढ़ा दिया है कोरोना काल में पहले से खराब माली हालत से गुजर रहे लोगों को अब महंगाई ने झटका दे दिया है। डीजल के दाम बढ़ने से निर्माण सामग्री भी महंगी होगी और राशन की कीमतें भी बढ़ रही हैं। किसान-बागवान भी महंगाई की चक्की में पिसेंगे। बीबीएन में ट्रक यूनियन किराया बढ़ाने का दबाव बना रही है। ऐसे में उद्योगों पर भी मार पड़ेगी।
बिलासपुर जिले में एसीसी सीमेंट फैक्टरी में ढुलाई में लगी बिलासपुर जिला ट्रक सोसायटी (बीडीटीएस) के भाड़े में एक माह में 1.43 रुपये प्रतिकिलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है। यह पहले 9.05 रुपये प्रति किलोमीटर था। बिलासपुर में 1 मार्च से टैक्सी यूनियनें डीजल गाडि़यों का 15 फीसदी और पेट्रोल वाली गाडि़यों का 20 फीसदी किराया बढ़ाएंगी।