जुड़वा बहनों का कमाल, चीन तक नाच से धमाल, सोलन की रिया और श्रिया ने छोटी उम्र में डांस और एक्टिंग में छोड़ी छाप

Spread the love

जुड़वा बहनों का कमाल, चीन तक नाच से धमाल, सोलन की रिया और श्रिया ने छोटी उम्र में डांस और एक्टिंग में छोड़ी छाप

सोलन से विजय कुमार की रिपोर्ट

इस बार आपका परिचय करवाते हैं सोलन की जुड़वा बहनों रिया और श्रिया से। ये बहनें पिछले चार सालों से डांसिंग में धमाल करते हुए चीन तक दस्तक दे आई हैं। पढ़ाई के साथ-साथ दोनों ने एक धारावाहिक में एक्टिंग है । इंडिया गॉट टैलेंट व यू थिंक यू कैन डांस जैसे रियलिटी शो में जलवा दिखाने के बाद डीडी पंजाबी चैनल के रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम सीजन-2’ में उन्होंने ड्यूट डांस का खिताब जीता है। स्टार भारत पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक जीजी मां में दोनों बहनों ने अहम किरदार निभाए हैं। धारावाहिक में भी दोनों बहनों का किरदार जुड़वा बहनों का ही है। वे हीरा और पन्ना के किरदार में हैं। ये बहनें इंडियन क्लासिकल डांस विद वेस्ट्रन फ्यूजन को दुनियाभर में प्रस्तुत करके देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।

चीन में मिला चौथा स्थान


रिया-श्रेया को वल्ड्र्स ट्विंस फेस्टीवल में चीन जाने का अवसर प्राप्त हुआ। चीन में 30 अप्रैल से 2 मई 20 1 8 तक आयोजित फेस्टीवल में भारत से तीन ट्विंस जोड़ों ने भाग लिया। आडिशन के दौरान दुनिया के 64 देशों ने भाग लिया, जिसमें 17 देशों के ट्विंस को सेमीफाइनल के लिए चुना गया। सेमीफाइनल में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, रूस, नेपाल, लायस, यूके, फ्रांस, भारत, सिंगापुर, कंबोडिया, वियतनाम, स्पेन, हांगकोंग, दुबई, चीन व यूक्रेन के 650 ट्विंस पहुंचे थे। सबसे अधिक ट्विंस चीन से थे। इन सभी देशों से आए ट्विंस को पछाड़ कर भारत की रिया व श्रेया चौथे स्थान पर रहीं।

प्रशिक्षण से निखरी प्रतिभा


रिया और श्रेया का बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में जाने का मन था और इसके लिए उन्होंने बकायदा प्रशिक्षण लिया है। इनकी मां भूमिका जग्गी कहती हैं कि वे मिडल क्लास लोग हैं। उन जैसे परिवार की बेटियों के लिए इतने बड़े मुकाम पर पहुंचना आसान नहीं होता, लेकिन हमने उन्हें प्रशिक्षण दिलवाया और उन्होंने कड़ी मेहनत से अपनी प्रतिभा में निखार पैदा किया। इन जुड़वा बहनों के पिता हिमेश जग्गी ऑटो चालक हैं। पिता ने अपनी बेटियों की प्रतिभा को देखते हमेशा उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.