डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलो बनी करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय की स्टूडेंट नेहा धीमान
फोकस हिमाचल ब्यूरो, हमीरपुर
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय पट्टा, हमीरपुर की स्टूडेंट नेहा धीमान का चयन भारत सरकार के सबसे बड़े शोध संस्थान रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) में जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर हुआ है। डीआरडीओ एक रक्षा अनुसंधन एवं विकास केंद्र है जो रक्षा तकनीको, प्रणालियों और उत्पादों को विकसित करता है, जो भारतीय सशस्त्र बलों के लिए आवश्यक हैं।ओमान में भारतीय संस्कृति की दिखाई झलक, द क्राउन प्लाजा मस्कट में हिमाचल विंग ने मनाया दिवाली मेला

नेहा धीमान ने करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग से एमएससी की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा भी उर्तीण की थी। गौरतलब है कि डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलो के पद के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री फर्स्ट डिवीजन में पास की हो और कैंडिडेटस के पास यूजीसी नेट योग्यता होना जरूरी है। डीआरडीओ में शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए युवाओं को जेआरएफ टेस्ट पास करना जरूरी है। नेहा धीमान ने डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलो बनने के लिए तमाम परीक्षाएं पास की हैं। नेहा धीमान की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रोफेसरों ने नेहा धीमान को बधाई दी है।