जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव 2022 का डीएवी सुंदर नगर में हुआ आगाज

Spread the love

जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा उत्सव 2022 का डीएवी सुंदर नगर में हुआ आगाज
फोकस हिमाचल ब्यूरो की मंडी से रिपोर्ट
युवा एवं खेल विभाग मंडी ने दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 का डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में शुभारंभ किया। इन प्रतियोगिताओं में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, हारमोनियम वादन, तबला वादन, सितार वादन , लोक नृत्य , समूह गान व एकांकी की प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता डीवाईएसओ मंडी जगदीश नायक ने की l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपिका शर्मा थे l दीपिका शर्मा डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदर नगर में प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाल रही है l कार्यक्रम में कज जी हेड क्वार्टर वालंटियर मंडी व उमेश सुंदरनगर ब्लॉक के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे lकार्यक्रम में रंग मंच संचालन कथक नर्तक मनीष पराशर ने कियाl प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में मशहूर तबला वादक भगत रा, संगीत अध्यापिका ललिता भंगिया व कॉलेज प्रवक्ता संगीत विनती चब्बा ने निभाई l जगदीश नायक ने दीपिका शर्मा जी को टोपी , मफलर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया और आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को दिनेश गुप्ता ने वेजेस लगाकर डीएवी के प्रांगण में स्वागत व अभिनंदन किया lपहले दिन एक कल प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ व दूसरे दिन सामूहिक प्रतियोगिताओं की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी lहिमाचल का स्टार्टअप रैंकिंग 2021 में बेहतर प्रदर्शन, टीम को मिला सम्मान

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.