जिला के बाबा त्रिलोक नाथ समाजसेवा के रूप में बना रहे पहचान, सोशल मीडिया के जरिये भी समाजसेवी लोगों के साथ जुड़कर कर रहे लोगों की सेवा

Spread the love

जिला के बाबा त्रिलोक नाथ समाजसेवा के रूप में बना रहे पहचान, सोशल मीडिया के जरिये भी समाजसेवी लोगों के साथ जुड़कर कर रहे लोगों की सेवा
फोकस हिमाचल ब्यूरो की पालमपुर से रिपोर्ट
जिया के रहने वाले बाबा त्रिलोक नाथ समाजसेवा के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। कई गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने का काम कर रह हैं। वे कई समाजसेवी लोगों के साथ जुड़कर समाज में गरीब लोगों की सेवा कर रहे हैं। ऐसे ही स्पेड़ू कंडवाडी में एक बेटी की शादी के सामान की व्यवस्था करवाई। इसमें उनके साथ समाजसेवी रणजीत, जीतू जी ने भी सहयोग दिया। साथ ही राज कुमार गासनी जी निवासी बनूरी एवं शिवा टेंट हाउस के मालिक, शिवा शाहपुर निवासी ने सारा धाम का खर्चा दिया। पालमपुर तहसील के निवासी समाजसेवी बाबा त्रिलोक नाथ चपड़ासी की नौकरी करते है।
वहीं, समाजसेवी बाबा त्रिलोक नाथ का मानना है कि किसी कमजोर जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या के विवाह में मदद से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। समाज के हर व्यक्ति को समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने बताया कि अब तक वे समाजसेवी साथियों के सहयोग से 12 गरीब परिवार की बेटियों की शादी करवा चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी समाजसेवी लोगों के साथ जुड़कर समाज में सेवा कर रहे हैं।शादी करवाने का स्टार्टअप – नगरोटा बगवां के आईटी प्रोफेशन सतीश मलांच की ‘ हिमाचली रिश्ता’ ने बसाए कई घर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.